उन्नाव में हाईवे पर ट्रक की टक्कर से डिवाइडर पर चढ़ी कार, बाल-बाल बचे यातायात सिपाही
उन्नाव के सोहरामऊ कस्बे में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार डिवाइडर पर चढ़ गई, लेकिन कार में सवार चार यातायात पुलिस के आरक्षी सुरक्षित बच गए। पुलिस ने दोनों वाहनों...
उन्नाव, संवाददाता। सोहरामऊ कस्बा स्थित कानपुर-लखनऊ हाईवे के पास शुक्रवार सुबह कानपुर से लखनऊ जा रही कार में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार डिवाइडर पर लगी लोहे की सेफ्टी ग्रिल तोड़ते हुए उस पर चढ़ गई। गनीमत रही कि कार में सवार ट्रैफिक पुलिस के चारों आरक्षी बाल-बाल बच गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन थाने में खड़े करा लिए।
बताया जा रहा है कि औरैया जिला में तैनात यातायात के चार सिपाहियों की विशेष कारणों से ड्यूटी लखनऊ में लगाई गई थी। ड्यूटी के लिए सभी आरक्षी कार में सवार होकर कानपुर से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान सोहरामऊ कस्बा के कानपुर लखनऊ हाइवे पर सुबह कानपुर से लखनऊ जा रही कानपुर रजिस्ट्रेशन की कार को पीछे चल रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार डिवाइडर के बीच सेफ्टी ग्रिल पर चढ़ गई और क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चार यातायात आरक्षी और चालक बाल बाल बच गए। पुलिस ने क्रेन से कार हटवाई।
कानपुर नौबस्ता गल्ला मंडी के रहने वाले आरक्षी बलवीर सिंह की कार बताई जा रही है। हादसे में आरक्षियों के बाल-बाल बचने से पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली है। थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को थाना पर खड़ा करवाया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।