उन्नाव में एक्सप्रेस वे पर ट्रक की टक्कर से डीसीएम खंती में उतरी, दोनों के चालक जख्मी
उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से डीसीएम गहरी खाई में गिर गई। दोनों चालक जख्मी हुए हैं और उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हादसा तब हुआ जब डीसीएम चालक काम कर रहा...
उन्नाव, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह ट्रक की तेज टक्कर से डीसीएम गहरी खाईं में चली गई। दोनों के चालक जख्मी हो गए, जिन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया गया है।
इटावा के थाना जसवंतनगर के पड़रपूरा गांव के दयाराम का पुत्र राजेश डीसीएम चालक है। वह प्लास्टिक की बोतल लादकर आगरा से लखनऊ जा रहा था। बांगरमऊ क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर सिरधरपुर गांव के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी वह कुछ काम कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। तेज टक्कर से डीसीएम बेकाबू होकर सुरक्षा बेरीकेडिंग तोड़ती हुई नीचे खाई उतर गई।
हादसे में डीसीएम का पिछला हिस्सा, जबकि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों वाहन के चालक मामूली रूप से चोटिल हो गए। यूपीडा टीम ने चालकों को सीएचसी भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।