.बेकाबू ट्रक खंती में पलटने से चालक जख्मी
Unnao News - बुधवार को आसीवन थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव में ट्रक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया, जिससे चालक घायल हो गया। चालक विनोद यादव आलू लेकर फर्रुखाबाद से खलीलाबाद जा रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने घायल...
चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के बांगरमऊ लखनऊ मार्ग स्थित नई बस्ती गांव स्थित मोड पर बुधवार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलटने से चालक जख्मी हो गया। जख्मी चालक को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अयोध्या कोतवाली अंतर्गत के रहने वाले विनोद यादव फर्रुखाबाद से ट्रक में आलू लाद कर खलीलाबाद जा रहा था। इसी बीच नई बस्ती गांव के पास सड़क स्थित मोड पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।