Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTributes Paid on the First Death Anniversary of Social Worker Sardar Ajitpal Singh

प्रथम पुण्य तिथि पर याद किए गए समाजसेवी सरदार अजीतपाल

Unnao News - प्रथम पुण्य तिथि पर याद किए गए समाजसेवी सरदार अजीतपालप्रथम पुण्य तिथि पर याद किए गए समाजसेवी सरदार अजीतपाल

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 15 Jan 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on

उन्नाव, संवाददाता। जिले में समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्मृतिशेष सरदार अजीतपाल सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। शिवा इन होटल में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में अजीतपाल सिंह के बालसखा अजय शुक्ला ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ कराया। वरिष्ठ संगीतकार पंडित के डी शर्मा और भजन गायक छुन्नू पाण्डेय व हरीश अवस्थी आदि ने सुमधुर व भावपूर्ण भजन गाकर सबको आत्मविभोर किया। एमएल लसी राज बहादुर सिंह चंदेल, वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह व उनके प्रतिनिधि शशांक शेखर सिंह सनी, सदर विधायक पंकज गुप्ता, मोहान विधायक ब्रजेश रावत, भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला, नगर पालिका उन्नाव के प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू, पूर्व अध्यक्ष राम चन्द्र गुप्ता व प्रशांत कटियार मंटू, पंचायत सदस्य अशोक चंदेल आदि सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने उदगार व्यक्त कर परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान अजय शुक्ला, संजय शुक्ला, सुनीत तिवारी, व्यापारी नेता रजनीकांत श्रीवास्तव, एडवोकेट राकेश सिंह, राम तनेजा, अशोक कुमार शुक्ला, डॉ स्नेहिल पाण्डेय आदि रही। समापन पर श्रीमती निम्मी अरोड़ा और उनके सुपुत्र अंशू अरोड़ा ने सबके प्रति आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें