Notification Icon

लखनऊ में ट्रेन की चपेट में आने उन्नाव के आरक्षी की मौत

उन्नाव, संवाददाता। लखनऊ में पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से आरक्षी की मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी है। आरक्

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 19 Sep 2024 07:43 PM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। लखनऊ में पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से आरक्षी की मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी है। आरक्षी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर बरेठी मजरा टांड़ा नरोत्तम बेनीखेड़ा गांव के राजाराम का बेटा सुनील रावत सीतापुर के थाना तंबौर में मुख्य आरक्षी पद पर तैनात थे। वह लखनऊ में तालकटोरा क्षेत्र में पत्नी के साथ रह रहे थे। पांच दिन पहले छुट्टी लेकर लखनऊ पहुंचे थे। बुधवार रात 12 बजे रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के सामने सुनील की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। ट्रैक पर शव पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव के पास मिले पहचान पत्र से आरक्षी की शिनाख्त की।

भाई अनिल ने बताया कि सुनील की 1995 में यूपी पुलिस में भर्ती हुई थी। इस समय वह मुख्य आरक्षी के पद पर थाना तंबौर में तैनात थे। बुधवार रात वह घर से निकले थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गुरुवार को शव गांव पहुंचा। इस दौरान एसडीएम रामदेव निषाद, सीओ संतोष सिंह आदि अधिकारियों की मौजूदगी में गार्ड ऑफ आनर देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें