Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Tractor Accident in Safipur Driver Dies After Falling into Deep Ditch

बेकाबू ट्रैक्टर में पलटा, चालक की गई जान

Unnao News - -सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा से पनपथा गांव जाने वाले मार्ग पर बुधवार सुबह हुआ हादसा

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 9 Jan 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on

परियर, संवाददाता। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा से पनपथा गांव जाने वाले मार्ग पर बुधवार सुबह ट्रैक्टर बेकाबू होकर पच्चीस फीट गहरी खाईं में गिर गया। हादसे में चालक और दो अन्य लोग पनी में गिर गए। हादसा देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह जख्मी चालक समेत तीनों को बाहर निकाला। हादसे में जख्मी चालक की मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोग बच गए। पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को सूचना दी। रामपुर थाना साहाबाद के भूरासी गांव निवासी 25 वर्षीय चालक मिन्टू ट्रैक्टर लेकर पनपथा गांव निवासी साथी बंटी के साथ परियर साथियों को लेने जा रहा था। मिन्टू बिजली टावर लगाने वाली कंपनी में काम करने के लिए आया हुआ था। ट्रैक्टर पर मिंटू के अलावा दो लोग और सवार थे। रास्ता खराब होने से सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा से पनपथा गांव को जाने वाले मार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में पलट गया। हादसे के समय ट्रैक्टर के साथ तीनों गहरे पानी में जा गिरे तभी उधर से गुजर रहे पनपथा गांव निवासी दीपक, निर्देश निवासी मरौंदा, रूपन, नन्दी ने पानी में कूदकर जख्मी मिंटू को बाहर निकाल लिया। कुछ देर बाद मिंटू ने दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर पर बैठे बंटी और एक अन्य साथी बाल बाल बच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी दिनेश सिंह ने परिजनों को अवगत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें