Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Loss Father and Daughter Die in Separate Incidents in Fatehpur Chaurasi

चार वर्षीय मासूम की बिगड़ी हालत, अस्पताल में मौत

Unnao News - फतेहपुर चौरासी के साधखेड़ा गांव में मुकेश की करंट लगने से मौत हो गई। उसके चचेरे भाई मनीष की बेटी खुशी की तबियत रास्ते में खराब हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। दोनों शवों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 28 Nov 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर चौरासी, संवाददाता। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के साधखेड़ा गांव के रहने वाले मुकेश दिल्ली कमाने के लिए गया था। जहां करंट की चपेट में आने से झुलसने पर इलाज दौरान मौत हो गई थी। घटना की जानकारी पर चचेरे भाई को देखने आ रहे मनीष की लगभग चार वर्षीय बेटी की आते समय रास्ते में तबियत खराब हो गई। परिजन उसे बांगरमऊ सीएचसी ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक ही घर में दो शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झूलूमऊ मजरा सादखेड़ा गांव के रहने वाले गया प्रसाद के तीस वर्षीय बेटा मुकेश दिल्ली में रहकर मेट्रो में काम करता था। मंगलवार बिजली की चपेट में आने से झुलस गया। परिजनों ने उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को उपचार दौरान मुकेश की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन मुकेश का शव लेकर गांव लौट रहे थे। तभी मुकेश को देखने आ रहे चचेरे भाई मनीष की लगभग चार वर्षीय की बेटी खुशी की रास्ते में अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसे बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। गांव में दो दो शव पहुँचने पर माहौल गमगीन हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें