Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Incident Woman Commits Suicide After Argument with Husband in Bangarmau

पति से कहासुनी में विवाहिता ने दी जान

Unnao News - कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज गांव में बुधवार देर रात पति से कहासुनी होने पर विवाहिता ने फंदे से लटककर जान दे दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।बांगरम

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 17 Jan 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on

बांगरमऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज गांव में बुधवार देर रात पति से कहासुनी होने पर विवाहिता ने फंदे से लटककर जान दे दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। बांगरमऊ के भगवंतपुर गोटपाली गांव निवासी परवेज की शादी करीब दो साल पहले 26 वर्षीय नजमा से हुई थी। शादी के थोड़े दिन बाद ही परवेज विदेश चला गया था और छह महीने पहले ही वापस लौटा था। गुरुवार को परवेज दोबारा विदेश जाने वाला था। बुधवार रात दंपति में किसी बात को लेकर विवाद होने पर नजमा ने फंदे से लटक जान दे दी। घटना को लेकर परिजन कोई भी जानकारी देने से इनकार करते रहे। कानपुर देहात स्थित शिवराजपुर थाना क्षेत्र निवासी पिता अली मोहम्मद ने तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग उठाई। शुक्रवार दोपहर नायब तहसीलदार दीपक गौतम और डॉक्टरों के पैनल में डॉ. सिद्धार्थ व डॉ. शैलेंद्र अस्थाना की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें