Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Deaths of Students in Unnao Suspected Suicides Investigated

छात्रा और युवक के फंदे पर लटके मिले शव

Unnao News - उन्नाव में रविवार सुबह दो संदिग्ध आत्महत्या के मामले सामने आए। एक बीएससी छात्रा नैंसी और एक मजदूर फिरोज के शव फंदे पर लटके मिले। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 28 April 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा और युवक के फंदे पर लटके मिले शव

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में रविवार सुबह संदिग्ध हालत में छात्रा व युवक के फंदे पर शव लटके मिले। जानकारी पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद शवों को कब्जे में लेने के बाद रविवार दोपहर पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। बहन के घर में फंदे से लटकी मिली छात्रा

माखी थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा गांव के रहने वाले पप्पू रावत की उन्नीस वर्षीय बेटा नैंसी बीएससी दूसरे साल की छात्रा थी। शनिवार को वह शहर स्थित एक महाविद्यालय में रसायन विज्ञान की परीक्षा देने आई। पेपर देने के बाद वह सदर कोतवाली के पूरन नगर मोहल्ला स्थित कालोनी में पति से अलगाव के बाद रहने वाली बड़ी संगीता के घर पर रुक गई थी। संगीता के पास सबसे छोटी बहन सुभाषिनी भी रहती थी। रात में खाना खाने के बाद सभी बहनें सोने चली गई। सुबह आंधी आने पर संगीता उठी तो दरवाजा बाहर से बंद था। किसी तरह बाहर निकली तो बहन नैंसी का आंगन में पड़े जाल पर दुपट्टे के सहारे फंदे पर शव लटका देख होश उड़ गए। संगीता ने घटना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। नैंसी की मौत से मां निर्मला व बहनें पूनम, संगीता, सुभाषिनी व भाई रविन्द्र और टिल्लू बेहाल होते रहे। इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजन आत्महत्या करने की वजह नहीं बता सके। परिजनों का कोई आरोप नहीं है।

मजदूर का फंदे से लटका मिला शव

सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरोसी मोहल्ला के रहनेवाले शरीफ का पच्चीस वर्षीय बेटा फिरोज उर्फ बउआ मजदूरी करता था। रविवार सुबह उसका शव दुपट्टे के फंदे से आंगन में पड़े जाल में लटका परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। चर्चा रही कि युवक से शहर के ईदगाह कालोनी निवासी एक युवती से प्रेम विवाह किया था। लेकिन वह शादी के बाद ससुराल नहीं आई। इसी को लेकर फिरोज तनाव में रहता था। शनिवार की रात भी उसकी फोन से ससुरालियों से कहासुनी हुई थी। मृतक फिरोज दो भाईयों में छोटा था। बड़ा भाई अनीश है। उसकी तीन बहनें में सभी विवाहित हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। फिलहाल परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें