ट्रेन की चपेट में आने से विधवा की मौत
Unnao News - नवाबगंज में अजगैन रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को एक विधवा उर्मिला की ट्रेन के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने पोते के साथ घर लौट रही थी, जब उसने बंद पड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलने का प्रयास किया।...

नवाबगंज, संवाददाता। अजगैन रेलवे क्रासिंग पर रविवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से विधवा की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, जानकारी पर पहुंची रेलवे पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अजगैन कोतवाली के महेशखेड़ा गांव के रहने वाले स्व. बाबूलाल तिवारी की वृद्ध विधवा पत्नी उर्मिल रविवार दोपहर किसी काम से अपने तेरह वर्षीय पोते हर्ष पुत्र विजय के साथ अजगैन चौराहा आई थी। घर वापस जाने के दौरान अजगैन गांव स्थित बंद चल रही क्रॉसिंग के रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी। जिससे नाती अपनी साइकिल लेकर बाजार स्थित रेलवे फाटक से निकलने के लिए चला गया। मगर दादी ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ही निकलने लगी। इस दरम्यान दूसरे ट्रैक पर अचानक लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस आ गई। जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से उर्मिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।