संदिग्ध हालात में युवक का फंदे से लटकता मिला शव
Unnao News - फतेहपुर चौरासी के हयासपुर गांव में एक युवक कपिल का शव संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला। कपिल, जो लुधियाना में फल बेचने का काम करता था, एक महीने पहले शादी के लिए घर आया था। परिवार ने उसकी मानसिक...
फतेहपुर चौरासी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के हयासपुर गांव के रहने वाले युवक का मंगलवार शाम संदिग्ध हालत में फंदे पर शव लटका मिला। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के हयासपुर गांव के रहने वाले भगौने का बीस वर्षीय बेटा कपिल लुधियाना में फल बेचने का काम करता था। कपिल के बड़े भाई अंजू शादी होने से वह एक माह पहले गांव आया था। मंगलवार शाम पुराना घर में कुंडे पर साड़ी के सहारे फंदे पर शव लटका परिजनों ने देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। बड़े भाई अंजू के मुताबिक कपिल शराब का लती था। जिससे मानसिक परेशान रहता था। मृतक कपिल पांच भाई व पांच बहनों में सबसे छोटा था। भाइयों में अनिल, सुनील, संजय व अंजू तथा बहनों में सुधा, सुशीला, मंजू, सरिता और शुकराना सभी की शादी हो गई। छह साल पहले मां अलबल की मौत हो चुकी है। पिता भगौने घर पर ही रहते है। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।