अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Unnao News - हिलौली में शनिवार शाम एक अज्ञात वाहन द्वारा बाइक टकराने से युवक की मौत हो गई। शिव चरण का 25 वर्षीय बेटा अभी भट्ट अपनी बहन के घर से लौटते समय हादसे का शिकार हुआ। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया,...

हिलौली। मौरावां थाना क्षेत्र के मौरावां बछरावां मार्ग स्थित हिलौली गांव के पास शनिवार देर शाम किसी अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पुलिस ने जांच बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रायबरेली थाना बछरावां के रहने वाले शिव चरण का पच्चीस वर्षीय बेटा अभी भट्ट शनिवार शाम को कानपुर उत्तरीपुर सराय निवासी बहन प्रियंका के घर से बाइक से वापस बछरावां जा रहा था। तभी मौरावां बछरावां मार्ग पर हिलौली के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार जख्मी कर दिया। लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। मृतक अभी भट्ट पांच भाईयों में तीसरे नंबर का था। भाईयों में पवन, पंकज, राम व श्याम है। अचानक घटी घटना से मां विमला देवी का रो रो कर बेहाल होती रही। थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई थी। रविवार पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।