अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से बाइक सवार युवक की मौत, साथी जख्मी
Unnao News - सफीपुर में शुक्रवार को एक कोल्ड स्टोरेज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। बाइक सवार शिवलेश की पत्नी गर्भवती है और एक दो वर्षीय बेटी है। साथी रोहित को गंभीर चोटों के कारण जिला...
सफीपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बांगरमऊ मार्ग स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के समीप शुक्रवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत और साथी जख्मी हो गया। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी साथी को इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के सकहन राजपूतान गांव के रहने वाले शिव नंदन सिंह का पैंतीस वर्षीय बेटा शिवलेश गांव निवासी साथी रोहित सिंह (33) पुत्र अरुण कुमार के साथ बाइक की सर्विस करवाने शुक्रवार को सफीपुर कस्बा आया था। जहां सर्विस के बाद बाइक को चेक करने के लिए दोनों युवक बांगरमऊ की ओर गए थे। लौटते समय कस्बे से एक किलोमीटर दूर एक कोल्ड स्टोरेज के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। राहगीर दोनों घायलों को सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने शिवलेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं जख्मी साथी रोहित को प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहंुचे बड़े भाई मिथलेश ने बताया कि मृतक शिवलेश की पत्नी वैष्णवी गर्भवती हैं और दो वर्षीय एक बेटी परी है। तीन भाइयों में अखिलेश व मिथलेश से मृतक शिवलेश छोटा था। मौत से परिजनों का रो रोकर बेहाल होते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।