Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावTragic Accident Uncontrolled Dumper Crushes Young Biker in Unnao Protests Erupt

उन्नाव में डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने जाम लगा किया हंगामा

उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक अरविंद को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। आक्रोशित परिजनों ने जाम लगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 20 Nov 2024 02:16 PM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। बारासगवर थाना क्षेत्र के बक्सर में गंगा पुल पर बुधवार सुबह बेकाबू डंपर के बाइक सवार युवक को रौंद दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बाइक नंबर से शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया और शव पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया है।

जिला फतेहपुर के थाना कल्याणपुर के बरुआ गांव निवासी नरेंद्र कुमार का बीस वर्षीय बेटा अरविन्द बारासगवर के बक्सर निवासी पंकज दुबे के यहां काम करता था। सुबह बाइक से घर बरुआ गांव जा रहा था। गंगापुल के बीच फतेहपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर भाग निकाला। सूचना पर पुलिस पहुंची और बाइक नंबर से शिनाख्त कर जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मार्ग जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि घटनास्थल फतेहपुर का है। फतेहपुर के कल्याणपुर थाना पुलिस को शव पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया गया है। अरविन्द के दो छोटे भाई राजू व विनय हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें