टैंकर से हुई युवक की मौत में पिता ने की पहचान
Unnao News - शुक्लागंज में अनियंत्रित टैंकर ने टेंपो और ऑटो को टक्कर मारने के बाद एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय हसनैन के रूप में हुई, जो बाराबंकी का निवासी था। हादसे में 10...
शुक्लागंज, उन्नाव। सहजनी के पास अनियंत्रित टैंकर ने टेंपो और ऑटो को टक्कर मारने के बाद एक युवक को रौंद दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी बुधवार को उसके पिता ने मृतक की पहचान की। मंगलवार शाम अनियंत्रित टैंकर ने टेंपो और ऑटो मैं टक्कर मार दी थी जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी वहीं 10 लोग घायल हो गए थे मृतक के पास मिले आधार कार्ड में बाराबंकी के खालिक पुरवा, जैदपुर मचौची नबाबगंज निवासी नासिर अली के 24 वर्षीय बेटे हसनैन लिखा था। बुधवार को पिता नासिर अली पहुंचे जहां उन्होंने मृतक की पहचान की। उन्होंने बताया कि उनका बेटा मगरवारा में रहकर खाने-पीने की सामग्री बेचने का काम करता था उसकी 5 साल पहले शादी हुई थी और एक बेटी भी है मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम पसरा है। मृतक 4 भाइयों में सबसे बड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।