Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Accident Claims Life of Young Man in Achalganj

बड़े भाई ने की अज्ञात शव की पहचान

Unnao News - अचलगंज में मंगलवार शाम को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक आशीष बाजपेई की मौत हो गई। शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने उसे रखवा दिया। गुरुवार को बड़े भाई ने शव की पहचान की और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 2 Jan 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on

अचलगंज, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसैन नगर चौराहे के पास मंगलवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई थी। शव की शिनाख्त न होने से पुलिस ने शव को रखवा दिया था। पुलिस ने स्कूटी नंबर के आधार पर शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। गुरुवार सुबह बड़े भाई ने शव की पहचान अपने छोटे भाई के रूप में की है। शिनाख्त के बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थाना क्षेत्र के तिवारीखेड़ा गांव के रहने वाले पच्चीस वर्षीय आशीष बाजपेई मंगलवार सुबह ग्यारह बजे घर से अपने भाई लकी बाजपेई के यहां शुक्लागंज गया था। देर शाम वापस आते समय हुसैननगर चौराहा के समीप सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें उसकी मौके पर हो मौत हो गई। आसपास के लोगों से पुलिस को सूचना दी गई। गुरुवार सुबह बड़े भाई ऋषि ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव की पहचान अपने छोटे भाई आशीष बाजपेई के रूप में की गई है। मृतक आशीष दो भाईयों में छोटा था। अभी शादी नहीं हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें