Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Accident 6-Year-Old Girl Killed by Uncontrolled Tractor in Lucknow

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत

Unnao News - चकलवंशी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से छह साल की बच्ची अलीना की मौत हो गई। बच्ची अपनी नानी के साथ शादी समारोह में गई थी। अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे सड़क किनारे कुचल दिया। पुलिस ने चालक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 28 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत

चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर रविवार दोपहर मिट्टी लाद कर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से छह साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने नानी की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उनवां गांव के रहने वाले सगीर की छह साल की बेटी अलीना छह माह से आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बा के बेगम नगर मोहल्ला निवासी नाना सलीम के घर पर रह रही थी। रविवार को नानी नसरीन के साथ फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया गांव स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी। बच्ची नानी के साथ मियागंज कस्बा में सड़क किनारे खड़ी हुई थी। इसी बीच मिट्टी लाद कर निकल रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। जख्मी बच्ची को गंभींर हालत में मियागंज अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका बच्ची के पिता सगीर दिल्ली में गमला कारखाने में मजदूरी करता है। मृतका दो बहनों के बीच बड़ी थी। छोटी बहन उल्फत है। बेटी के मौत की खबर मिलने पर मां शमा आहत है। नानी नसरीन की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ केस दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें