Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावTraffic Woes Continue on Kanpur-Lucknow Highway Due to Underpass Construction

कानपुर-लखनऊ हाईवे पर जाम का झाम, रात में सफर मुश्किल भरा

उन्नाव में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर आजाद मार्ग चौराहा के पास अंडरपास निर्माण कार्य के कारण जाम की समस्या बनी हुई है। यात्रा करने में एक घंटे से अधिक का समय लग रहा है। पुलिस ने बैरिकेडिंग को मजबूत कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 23 Nov 2024 02:10 AM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर आजाद मार्ग चौराहा के पास एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे का अंडरपास बनाने के अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे के कई अन्य निर्माण कार्यो की वजह से जाम की मुसीबत कम नहीं हो रही है। रात में कानपुर से उन्नाव आने में हाईवे पर सफर मुश्किल भरा है।

उन्नाव पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा लग रहा है। हालांकि डायवर्जन प्वाइंट पर दोनों तरफ के यातायात की चाल धीमी रही। आजाद मार्ग चौराहे पर जाम से बचने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग को और मजबूत कर पुलिस ने वाहनों को करीब एक किमी घुमाकर निकाला।

गौरतलब, कानपुर से लखनऊ के बीच निर्माणाधीन एलिवेटेड एक्स्प्रेसवे (एनई-6) के लिए आजाद मार्ग चौराहा से 200 मीटर आगे अंडरपास का काम शुरू हुआ है। पिलर तैयार करने के बाद कंक्रीट के गर्डर रखने का काम रात बुधवार रात शुरू होना था लेकिन गर्डर लदे ट्रॉला ट्रक का एक्सल टूट जाने से उसे चढ़ाया नहीं जा सका। गुरुवार रात काम शुरू हुआ वह शुक्रवार को भी चला। पीएनसी के अधिकारी अगले दस दिनों तक गर्डर रखने का काम पूरा कराने का अनुमान जता रहे।

कार्यस्थल पर 700 मीटर के दायरे में यातायात की चाल दिन भर सुस्त रही। आजाद मार्ग चौराहे पर अवैध कट और डिवाइडर के ऊपर से वाहन निकालने से यातायात प्रभावित हो रहा था। यातायात प्रभारी ने बताया जाम से निजात के लिए यातायात पुलिस तैनात है। कोई समस्या न इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा डिवाइडर के अवैध कट भी बंद कराए जा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें