हाईवे से लेकर शहर तक ट्रैफिक रहा जाम
फोटो 36 हाइवे पर जाम के चलते लगी वाहनों की कतारें
सोमवार को शहर के भीतर से लेकर कानपुर लखनऊ हाइवे स्थित जाजमऊ पुल जाम के साए में रहा। वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लोगों के लिए कई घंटे परेशानियों का सबब बनी रही। आते-जाते लोग निकलने की तमाम कोशिशों में लगे रहे लेकिन जाम इतना भीषण रहा कि बड़े वाहन तो दूर दुपहिया वाहनों को भी आगे बढ़ने नहीं दिया। जिसके बीच स्कूली बच्चों से लेकर सभी राहगीर परेशान रहे। सुबह 11 बजे लखनऊ बाईपास से शुरू हुआ जाम का सिलसिला। दोपहर तक हरदोई पुल तक बना रहा। लोग चंद मिनटों की दूरी के लिए भी कई घंटे इसके बीच जूझते रहे। जबकि जाजमऊ पुल पर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हुआ होने से जाम की भयावह स्थिति पैदा रही। छोटे वाहनों को पुलिस ने डायवर्ट कर दूसरे पुल से वाहन निकले, भारी वाहन सड़क के एक तरफ से निकलने लगे। जिससे जाम लगना शुरू हो गया। कुछ ही देर में भीषण जाम लग गया। जाजमऊ पुलिस जाम हटवाने में लगी रही। इसके बावजूद वाहनों की कतारें लगी रहीं। आड़े तिरछे वाहन लगे होने के कारण जाम और पेंचीदा हो गया। जाम में कई वीआईपी, अधिकारी, एम्बुलेंस और बाराते फंसी रहीं। एम्बुलेंस को किसी तरह वाहनों को किनारे करवा कर जाम से निकला। इस दौरान ग्यारह बजे तक जाम की स्थिति बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।