Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTraffic Jam on Lucknow-Kanpur Highway Due to Road Layering Work

सोहरामऊ हाइवे के डायवर्जन प्वाइंट पर छह घन्टे रेंगे वाहन

Unnao News - सोहरामऊ हाइवे के डायवर्जन प्वाइंट पर छह घन्टे रेंगे वाहनसोहरामऊ हाइवे के डायवर्जन प्वाइंट पर छह घन्टे रेंगे वाहनसोहरामऊ हाइवे के डायवर्जन प्वाइंट पर छ

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 2 April 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
सोहरामऊ हाइवे के डायवर्जन प्वाइंट पर छह घन्टे रेंगे वाहन

सोहरामऊ, संवाददाता। लखनऊ से कानपुर रूट पर सोहरामऊ के निकट लेयर चढ़ाने के चलते डायवर्जन किया गया। मंगलवार सुबह काम शुरू हुआ तो जाम लग गया। सुबह दस बजे से पांच बजे तक वाहन रेंगते नजर आए। शाम को काम रुका तब जाकर राहत मिली। अफ़सरो ने बताया कि दो दिन अभी और लगेंगे। आशाखेडा गांव तक इसी 15 अप्रैल के पहले डामरीकरण का काम पूरा लिया जाएगा। जाजमऊ से बनी बार्डर तक लखनऊ-कानपुर हाईवे की लंबाई करीब 82 किलोमीटर है। अत्यधिक यातायात वाला यह हाईवे कई साल से खस्ताहाल था। पिछले अक्टूबर के बाद एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने सड़क बनवाने के साथ ही मार्ग को यात्री सुविधाओं से लैस करने के लिए जीएस एक्सप्रेस निर्माण एजेंसी को 92 करोड़ का ठेका दिया था। काम शुरू कर सड़क सुधारी जाने लगी। दो महीने के अंतराल में 82 किलोमीटर क्षेत्र के चार किलोमीटर को छोड़ बाकी जगह लेयर चढ़ा दी गई। 15 दिन तक काम बंद हुआ तो लगा कि लक्ष्य के सापेक्ष काम पूरा करना टेढ़ी खीर हो सकती है। इसके बाद एनएचएआई के अफ़सरो ने कार्यदाई संस्था को बजट जारी कर दूसरे छोर के 82 किलोमीटर परिक्षेत्र में पड़ने वाले हाइवे को सुधारने पर काम शुरू कराया। इंजीनियरो को जिम्मेदारी सौंपी गई। सोमवार सुबह पहले दिन लखनऊ कानपुर हाइवे से सटे उन्नाव सीमा पर पड़ने वाले बनी ब्रिज से लेयर चढ़ाने के लिए पुरानी गिट्टियों को हटाना शुरू कराया। तीन दिन में चार किलोमीटर क्षेत्र की सड़क उखाड़ी जा सकी। जबकि मंगलवार को इसी वजह से डायवर्जन रहा। सोहरामऊ कस्बे में एक लेन से ही दोनों छोर के वाहन निकाले गए तो जाम की स्थित बनी रही। शाम पांच बजे तक परेशानी रही। काम रुका तब जाकर यातायात पटरी पर लौटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें