जाम से निजात दिलाने की फिर कवायद शुरू, पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई
जाम से निजात दिलाने की फिर कवायद शुरू, पुलिस ने वीडियोग्राफी कराईजाम से निजात दिलाने की फिर कवायद शुरू, पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई
उन्नाव, संवाददाता। बुधवार को दिनभर जाम से जकड़े राहगीरों को निजात दिलाने के लिए यातायात विभाग ने नई रणनीति तैयार की है। गुरुवार सुबह नौ बजे से 11 बजे तक दो घन्टे विशेष अभियान चला। यातायात प्रभारी ने आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ अतिक्रमण कारियों पर शिकंजा कसा। इतना ही नहीं उन्होंने वीडियोग्राफी भी करवाई। बड़े चौराहे से अता उल्ला नाले तक पड़ताल कर दुकानदारों के नाम नम्बर भी नोट किए। साफ शब्दों के कहां की अब कार्यवाई तय की जाएगी। असल मे शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए यूं तो कई बार योजनाएं बनीं और जोर शोर से पालन करने के दावे भी किए गए, लेकिन हर कवायद अबतक बेकार ही साबित हुई। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग होने से शहर के सदर बाजार, कचहरी रोड, सब्जीमंडी, गंदा नाला, छोटा चौराहा सहित अन्य स्थानों पर दिन में कई बार जाम लगता है। गुरुवार सुबह कचहरी पुल से बड़ा चौराहा, सदर बाजार तक करीब पौन घंटे भीषण जाम लगा रहा। जाम में कई एंबुलेंस और अधिकारी भी फंसे। यहीं हालात बुधवार को थे। बीते बुधवार को छह घन्टे शहर में जाम में जकड़ा रहा था। यातायात पुलिस ने कई बार मशक्कत की लेकिन निजात नही मिली। रात आठ बजे के बाद यातायात सामान्य हो सका था। गुरुवार को इस पर एएसपी ने नाराजगी जताई तो यातायात प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने अपनी टीम के साथ बड़े चौराहा से लेकर अता उल्ला नाले तक वीडियो ग्राफी शुरू कराई। अतिक्रमण कारियों को साफ शब्दों में चेतावनी जारी की। उन्होंने कहां की अगर अब अतिक्रमण करते पाए गए तो पालिका के साथ मिलकर जुर्माना लगाने की कार्यवाई होगी।
अफसर निकलते, एम्बुलेंस फंसती फिर भी मनमानी
खास बात यह है कि इन मार्गों से होकर जिले के अधिकारी भी निकलते हैं और जाम झेलते हैं, इसके बाद भी समस्या से निजात के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। हालात यह हैं कि आईबीपी चौराहा से गांधी नगर तिराहा तक की दस मिनट की दूरी तय करने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लगता है। उधर, ई रिक्शा का रूट डायवर्जन के बाद भी मनमानी नहीं थम रही। कारण है, की उनपर जुर्माना आदि की कार्यवाई नही होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।