Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावTraffic Chaos on Kanpur-Lucknow Highway Due to Ongoing Diversions and Construction

निर्माणकार्यों ने बढ़ाई राहगीरों की मुसीबत, सफर मुश्किल भरा

उन्नाव, कानपुर-लखनऊ हाईवे पर नौ जगहों पर डायवर्जन और निर्माण कार्य के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। एक लेन से गुजरने वाले वाहनों के कारण सफर में चार घंटे तक का समय लग रहा है। जाम की समस्या से...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 21 Nov 2024 12:23 AM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बुधवार से एक और जगह काम शुरू हुआ। यातायात को एक लेन से गुजारा गया। इससे राहगीरों को एक और जगह जाम से जूझना पड़ा। हालांकि, पुलिस ने डायवर्जन कर जाम से निजात की कवायद जारी रखी। जिले में 80 किलोमीटर लंबे कानपुर-लखनऊ हाईवे पर नौ जगहों पर डायवर्जन होने से करीब 15 किमी तक ट्रैफिक एक लेन से गुजारा जा रहा है। इस वजह से कानपुर से लखनऊ का सफर दो की जगह चार घंटे में पूरा होता है। यदि कहीं जाम लग जाता है तो चार घंटे से ज्यादा भी समय लग जाता है। यह हॉल पिछले आठ महीने से है। जाम से निजात की उम्मीद अब तक नाकाफ़ी है।

हाईवे पर नौ जगह डायवर्जन, निर्माण काम:

उन्नाव। गंगा एक्सप्रेसवे का चल रहे काम पूरा हुए बिना कार्यदायी संस्था पीएनसी ने जाजमऊ पुल के पास एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के लिए अंडरपास बनाने का काम बुधवार से शुरू कराया। अब यहां 700 मीटर के दायरे में दोनों तरफ के वाहन एक ही लेन से निकाले गए। हाईवे पर यह नौवीं जगह है जहां पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। हालांकि, अधिकारी कानपुर व अन्य जिलों से भारी वाहनों का रूट बदले जाने से यातायात बाधित नहीं होने का दावा कर रहे हैं। फिर भी अचलगंज को जाने वाले आजाद मार्ग व सोनिक मोड़ पर गर्डर रखने व वेल्डिंग का काम भी शुरू है। डायवर्जन व लेन बन्द होने से कई बार जाम की समस्या राहगीरों को परेशान करती रही। उधर, लखनऊ के बनी कस्बे में स्लैब व गर्डर रखने का काम चलने से एक अक्तूबर 2023 से भारी वाहनों के हाईवे से सीधे लखनऊ जाने पर रोक है। एक साल से ज्यादा समय के बाद भी अब तक खनिज व अन्य माल भाड़ा लेकर जाने वाले भारी वाहनों को दही चौकी तिराहा से पुरवा, मौरावां और मोहनलालगंज होते हुए लखनऊ के लिए निकाले जा रहा है।

आशाखेड़ा के आगे तक एनएच पर रोड नवीनीकरण:

एनएचएआई ने 92 करोड़ रुपए से सड़क के नवीनीकरण का काम शुरू कराया। बाबाखेड़ा तक 20 किलोमीटर सड़क बन पाई है। आगे का काम जारी है। इससे तीन किलोमीटर के दायरे में लखनऊ जाने वाली लेन को बंद कर दिया गया है। दोनों तरफ का ट्रैफिक एक ही लेन से निकाला जा रहा है, जिससे यातायात कई बार रेंगता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें