Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावTraffic Awareness Rally in Unnao Led by NCC Cadets and Local Authorities

एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल किया जागरुक

उन्नाव में यातायात माह के अंतर्गत सीओ सिटी सोनम सिंह की अध्यक्षता में एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाली। यह रैली गांधीनगर तिराहा से शुरू होकर विभिन्न चौराहों से होते हुए वापस आई। कैडेट्स ने यातायात नियमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 21 Nov 2024 12:11 AM
share Share

उन्नाव। एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर यातायात माह के अंतर्गत बुधवार दोपहर सीओ सिटी सोनम सिंह की अध्यक्षता में एनसीसी कैडेट्स से रैली निकाली गई। रैली एनसीसी मैदान गांधीनगर तिराहा से प्रारम्भ होकर छोटा चौराहा होते हुए बड़ा चौराहा से वापस होकर गांधीनगर तिराहा पर जाकर समाप्त हुई। रैली में एनसीसी कैडेट ने स्लोगन लगी तख्तियां हाथ में लेकर यातायात जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। कैडेट ने दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को रोक कर पम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। रैली में यातायात प्रभारी भवन सिंह मौर्य, सदर इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्र, प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र डा आशीष, यातायात दरोगा तिलक सिंह, अनिल कुमार समेत एनसीसी के कैप्टन रविरंजन, लेफ्टिनेंट डा विपिन सिंह, सूबेदार मेजर नवीन कुमार, सीनियर अंडर आफिसर दीक्षा अवस्थी, अंडर आफिसर अंशिका शर्मा, अंडर आफिसर प्रियंका देवी, सार्जेंट रोशनी सविता, सार्जेंट सपना देवी, कार्पोरल मानसी अवस्थी व कार्पोरल संध्या शर्मा आदि मौजूद रहे। यातायात माह के तहत गांधीनगर तिराहा पर यातायात दरोगा नसीरूद्दीन से सघन चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया पर तीन सवारी/बिना हेलमेट वाहन चलाना, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाए जाने वाले वाहनों एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 136 ई-चालान किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें