Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावThree thousand ration card application pending in Unnao

उन्नाव में तीन हजार राशन कार्ड आवेदन पेंडिंग

उन्नाव | संवाददाता जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के तमाम दावे धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि पूर्ति विभाग के पोर्टल पर ही तीन हजार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 24 May 2021 04:15 AM
share Share

उन्नाव | संवाददाता

जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के तमाम दावे धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि पूर्ति विभाग के पोर्टल पर ही तीन हजार से अधिक राशन कार्ड के आवेदन पेंडिंग हैं। कुछ आवेदन तो लगभग एक साल तक पुराने हैं। न तो राशन कार्ड बने हैं और न ही आवेदन रिजेक्ट हुए हैं। आवेदन करने वालों को राशन मिलना तो दूर वह अभी इस ऊहापोह में हैं कि वास्तव में उन्हें गरीब माना जाएगा या नहीं।

सीएम ने आदेश दिया है कि गरीबों को तीन महीने तक मुफ्त में राशन दिया जाएगा। उनके आदेश के बाद कैबिनेट मंत्री दावा किया कि इस ओर बहुत तेजी से कदम बढ़ाया जा रहा है। अभियान चलाकर जरूरतमंदों के राशन कार्ड बनवाएं जाएंगे, जिनके पास कार्ड नहीं हैं, उनको भी राशन दिया जाएगा। मंत्री के दावे के इतर पूर्ति विभाग में केवल नगरीय क्षेत्र के ही तीन हजार से अधिक आवेदन महीनों से पेंडिंग हैं। अधिकारियों ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में जितने राशन कार्ड बनने चाहिए वह कोटा पहले से ही फुल हैं। ऐसे में नए राशन कार्ड कैसे बनाए जाएं ? ग्रामीण क्षेत्र में अभी तय सीमा तक राशन कार्ड की संख्या नहीं पहुंची है। इसलिए वहां राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

इस मामले में उन्नाव, शुक्लागंज की पूर्ति निरीक्षक नेहा ने बताया कि नगरीय क्षेत्र का लक्ष्य पूरा हो गया है। जब पुराना राशन कार्ड कटेगा या फिर कोई सरेंडर करेगा, तभी नए राशन कार्ड बन पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें