चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ राशन व बर्तन किए पार
माखी थाना क्षेत्र के मेथीटीकुर गांव के प्राथमिक स्कूल में शुक्रवार रात चोरी हो गई। चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर तीन कुंतल राशन और बर्तन चुरा लिए। प्रधान शिक्षक ने सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी।...
चकलवंशी, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के मेथीटीकुर गांव स्थित प्राथमिक स्कूल को शुक्रवार रात चोरों ने निशाना बनाते हुए दरवाजे का ताला तोड़ कर मिड-डे- मील का तीन कुंतल राशन व बर्तन सहित अन्य सामान पार कर ले गए। सुबह स्कूल पहुंचे प्रधान शिक्षक को चोरी की घटना की जानकारी हुई तब उन्हों ने पुलिस को सूचना दी है। विकास खंड सफीपुर क्षेत्र के मेथीटीकुर गांव स्थिति बाजार के पास बने प्राथमिक स्कूल की चहार दीवारी फांद कर पहुंचे चोरों ने कमरे व किचन का ताला तोड़ दिया। प्रधान शिक्षक मदन गोपाल ने बताया कि चोरों ने तीन कुंतल राशन व बर्तन सहित बीस हजार रुपये से अधिक का सामान पार दिया। सुबह स्कूल पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। तब पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर लौट गई। पूर्व में भी स्कूल में दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है। थाना प्रभारी संदीप मिश्र ने कहा कि हमें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।