चोरों ने खड़े लोडर से दूध के केन व डीजल किया पार
Unnao News - आसीवन थाना क्षेत्र के हैदराबाद कस्बे में चोरों ने लोडर से 26 दूध के केन, दो बोरी चोकर और 60 लीटर डीजल चुरा लिया। यह घटना पास के सीसी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित प्रदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है,...
चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के हैदराबाद कस्बा में सोमवार रात घर के बाहर खड़े लोडर से चोरों ने छब्बीस दूध के केन, दो बोरी चोकर और केन में रखा साठ लीटर डीजल चोरों ने पार कर ले गए। चोरी की घटना पास में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के बेहटा कस्बा के रहने वाले प्रदीप कुमार दूध डेयरी का सफीपुर में लोडर चलाता है। वह औरास क्षेत्र से दूध का उठान करता है। इसलिए कस्बा हैदराबाद में पौशाला चौराहे पर किराया का कमरा लेकर रहता है और वहीं अपना डाला खड़ा करता देता है। सोमवार को सफीपुर डेयरी पर दूध डालकर लोडर कमरे के सामने खड़ा कर दिया और सो गया था। रात में छब्बीस दूध के केन व दो बोरी चोकर तथा डाले में प्लास्टिक केन में रखा साठ लीटर डीजल चोर दूसरे डाले में लाद ले गए। सुबह उठा तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। तब उसने पुलिस में चोरी की तहरीर दी। पुलिस पास में लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाला तो एक डाला में चोरों से केन डालते हुए दिखाई दिए। उसी निशानदेही पर पुलिस ने एक डाला पकड़ लाए और चालक की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।