बारिश ने रोके कदम, सिर्फ 663 ने लगवाया टीका
Unnao News - उन्नाव। संवाददाता बुधवार को बारिश की वजह से टीकाकरण प्रभावित हुआ। 37 बूथों...
उन्नाव। संवाददाता
बुधवार को बारिश की वजह से टीकाकरण प्रभावित हुआ। 37 बूथों पर सिर्फ 663 ने ही टीका लगवाया। इनमें दूसरी डोज लगवाने वाले 163 लोग शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने संभाल ली है। स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 37 बूथ आयोजित किये गए थे। जिसमें 663 लोगों ने टीका लगवाया। पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 498 और दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 165 रही। उन्होंने बताया कि शुक्लागंज में सबसे अधिक 170 लोगो ने वैक्सीन लगवाई। उन्नाव शहर में 149 और सफीपुर में 106 लोगों ने वैक्सीन लगवाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।