किशोर से छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले युवक पर केस दर्ज
Unnao News - सफीपुर के एक गांव में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव का सूरज पुत्र रमेश ने उसकी 13 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर बेटी को पीटा गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और...
सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने व विरोध करने पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव का सूरज पुत्र रमेश 13 सितंबर की शाम जबरन घर में घुस आया और उसकी तेरह वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ करने लगा। बेटी के विरोध करने पर मारापीटा। शोर सुन अन्य लोग लोग दौड़े तो धमकी देता हुआ भाग निकला। इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।