टीका उत्सव :4532 ने लगवाई सेहत की वैक्सीन
Unnao News - उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के साथ अब लोग...
उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के साथ अब लोग टीकाकरण को लेकर जागरूक हो रहे हैं। बुधवार को टीका उत्सव में 4532 लोग शामिल हुए और सेहत की वैक्सीन लगवाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 98 बूथों पर वैक्सीन लगाई गई।
सरकार के निर्देश पर जिले में 11 से14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव के चौथे दिन स्वास्थ्य विभाग को लोगों का समर्थन मिला। जिले में बुधवार को 4532 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वैक्सीन को लेकर उत्साहित नजर आए। शहरी क्षेत्र में 507, बांगरमऊ और फतेहपुर चौरासी में 350 व सफीपुर में 350 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। बूथों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।