Teacher Accuses Wife of Abuse and Infidelity in Unnao शिक्षक ने पत्नी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, एसपी से लगाई गुहार, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTeacher Accuses Wife of Abuse and Infidelity in Unnao

शिक्षक ने पत्नी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, एसपी से लगाई गुहार

Unnao News - शिक्षक ने पत्नी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, एसपी से लगाई गुहारशिक्षक ने पत्नी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, एसपी से लगाई गुहार

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 2 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक ने पत्नी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, एसपी से लगाई गुहार

उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर मोहल्ला निवासी एक शिक्षक ने मंगलवार को एसपी दीपक भूकर को शिकायती पत्र देकर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षक का कहना है कि उसकी शादी 2013 में हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक से संबंध है। वह चार-चार दिन में ही घर आती है और जब टोका जाता है तो गाली-गलौज करने लगती है। शिक्षक का आरोप है कि उसकी पत्नी मारपीट पर भी उतर आती है। कभी उसे जूते से मारने दौड़ती है तो कभी मां और बेटे के साथ भी दुर्व्यवहार करती है। विरोध करने पर वह उसके साथ भी मारपीट करती है। रविवार को पत्नी ने उसे ड्रम में भर देने और घर में सीमेंट लाकर रखने की धमकी दी थी। शिक्षक का कहना है कि उसने इस घटना का वीडियो भी बनाया है और अब तक सौ से अधिक वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड कर चुका है। उसने आशंका जताई है कि उसके साथ किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने महिला थाना को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।