विवेकानंद की जयंती पर सुंदरकांड पाठ के बाद बांटी चाय
Unnao News - उन्नाव में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर भारत विकास परिषद की चंद्रशेखर आजाद शाखा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ हुआ और सर्दी से राहत के लिए चाय-बिस्किट बांटे...
उन्नाव, संवाददाता। स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती पर भारत विकास परिषद की चंद्रशेखर आजाद शाखा ने कार्यक्रम आयोजित किया। शहर के मोती नगर स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ क ा आयोजन हुआ। सर्दी से राहत के लिए लोगों में चाय.बिस्किट बांटे गए। परिषद के संरक्षक कान्ती मोहन गुप्ता ने कहा कि युवाओं को विवेकानंद से प्रेरण लेनी चाहिए। अध्यक्ष केजी अग्रवाल, सचिव आशीष शुक्ला, संरक्षक राकेश सिंह, संस्थापक अध्यक्ष जी यस भदौरिया, कोषाध्यक्ष आशीष निगम, डॉ शशि रंजना, पवन, अजय, निम्मी अरोड़ा आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर अखिलेश, अरविंद, महेश, अभिनय, पुनीत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।