Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsSwachh Survekshan 2025 Launches with Enhanced Citizen Feedback Mechanism

स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग का फीडबैक लिंक से दे सकेंगे

Unnao News - उन्नाव में स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 का अभियान शुरू हो गया है। नगर पालिका परिषद ने पिछले साल की तुलना में बेहतर रैंकिंग के लिए प्रयास किए हैं। सर्वेक्षण में नागरिकों के फीडबैक को लिंक या स्कैनर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 21 Feb 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग का फीडबैक लिंक से दे सकेंगे

उन्नाव, संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 का सर्वे अभियान शुरू हो गया है। पोर्टल पर संबंधित अभिलेखों को अपलोड किया जा रहा है। अभिलेखों के जांच के एसेसमेंट के लिए टीम आएगी और नगरीय क्षेत्र की स्वच्छता व अन्य संबंधित चीजों की हकीकत परखेगी। इस बार लिंक या स्कैनर से लोग अपना स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग का फीडबैक दर्ज करा सकेंगे। नगर पालिका परिषद इस वर्ष हो रहे सर्वेक्षण में पिछली बार से बेहतर करने का प्रयास कर रही है। अभियान के तहत तीन चरणों में सभी नगर निकायों में दृश्यमान स्वच्छता, कचरे का पृथक्करण, संग्रहण और शिकायत निवारण का सर्वेक्षण होगा। ईओ ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 के तहत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शहरों की स्वच्छता का आकलन किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के अंक निर्धारित किए गए हैं, जो नगर पालिका की स्वच्छता रैंकिंग को सीधे प्रभावित करेंगे। इस बार लिंक या स्कैनर से शहरी अपना फीडबैक दर्ज करा सकेंगे।

अभी गंगा टाउन में चल रहा सर्वेक्षण

शहर के गंगाघाट नगर पालिका परिषद में इस वक्त स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम आ चुकी है। वह पिछले तीन दिन से टाउन इलाके में फीडबैक ले रही है। पड़ताल कर टीम रिपोर्ट भी तैयार कर रही है। अफसरों का मानना है कि अगले सप्ताह टीम शहर में आकर सर्वेक्षण कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें