उन्नाव में युवक व युवती पेड़ पर फंदे से लटके मिले
Unnao News - उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में एक युवक और युवती का शव संदिग्ध हालात में पेड़ पर लटका मिला। दोनों प्रेम संबंध में थे और एक ही दुपट्टे से फंदे पर लटके हुए थे। युवती कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। मामले की...
उन्नाव, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक व युवती का गुरुवार सुबह संदिग्ध हालत में पेड़ पर फंदे से शव लटके मिले। जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नद्दीपुरवा पुरवा से हंसनापुर गांव जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे खड़े पेड़ पर सुबह एक युवक व युवती के एक साथ शव लटके हुए देखे गए। यह दोनों एक ही दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटक रहे थे। जिसकी जानकारी होते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा सूचना पाकर तमाम ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस की जांच बाद पता चला कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खार पुरवा गांव निवासी शोभना उर्फ सुमन पुत्री रामसेवक और हसनापुर गांव निवासी झब्बू के बेटे घनश्याम के साथ प्रेम संबंध था। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पड़ोसी गांव निवासी तथा दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे ।चर्चा है कि कुछ दिन पहले युवती घर से लापता हो गई थी। उसके बाद युवती के पिता ने पुलिस को सूचना दी गई थी। मगर वह घर नहीं लौट सकी। गुरुवार सुबह दोनों के शव एक साथ पेड़ पर एक ही फंदे से लटका देखा गांव में सनसनी फैल गई। हालांकि मामले की सूचना पर बांगरमऊ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है। सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।