संदिग्ध हालत में मजदूर का फंदे से लटका मिला शव
Unnao News - -अचलगंज थाना क्षेत्र के जहराखेड़ा नेवरना गांव की घटना-अचलगंज थाना क्षेत्र के जहराखेड़ा नेवरना गांव की घटना
अचलगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के जहराखेड़ा नेवरना गांव के रहने वाले मजदूर का संदिग्ध हालत में शुक्रवार शाम कमरे में साड़ी के फंदे पर शव लटका मिला। घटना की जानकारी पर पुलिस ने जांच बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मायके और ससुराल के लोगों ने आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए हंगामा करने लगे और घटना को लेकर मारपीट शुरू कर दी। मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया है और आवश्यक कार्रवाई की है। जहराखेड़ा नेवरना गांव के रहने वाले चौबीस वर्षीय संजय उर्फ बब्लू मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। संजय की शादी नौ साल पहले जगतखेड़ा गांव निवासी बाबू शंकर की बेटी रोशनी के साथ हुई थी। पत्नी रोशनी रक्षाबंधन पर बेटी दिव्या 5 व बेटा कार्तिक 3 को लेकर मायके गई थी। शुक्रवार शाम भूसा की झाल लेने पहुंचे ग्रामीण ने दरवाजा अंदर से बंद होने पर आवाज लगाई। मगर कोई जवाब नहीं मिला। तब ग्रामीणों ने झांक कर देखा तो संजय का घर के कमरे में साड़ी के सहारे फंदे पर शव लटक रहा था। यह देख लोगों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा रहा।
मायके व ससुराल पक्ष के लोग लगाते रहे आरोप प्रत्यारोप
चचेरे भाई के मुताबिक मृतक संजय ने भूसा बिक्री किया था। जिसको लेकर कुछ दिन पहले पत्नी रोशनी भूसा का रुपया मांग रही थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। उसके बाद पत्नी रक्षाबंधन पर अपने मायके जगतखेड़ा गांव चली गई थी और वापस नहीं आई थी। चौथे दिन संजय पत्नी को लिवाने गया था। मगर वह नहीं आई थी। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक संजय की भाभी फूलमती पत्नी हीरालाल आरोप लगा रही थी। तभी मौजूद पत्नी भड़क गई और दोनों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों में जमकर मारपीट होता देख मौजूद लोग व पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। घटना को लेकर मायके व ससुराल पक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।