संदिग्ध हालात में वृद्ध का फंदे से लटकता मिला शव
Unnao News - सफीपुर के प्रभूताखेड़ा गांव में एक वृद्ध का शव रविवार सुबह आम के पेड़ पर संदिग्ध हालात में लटका मिला। शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।...
सफीपुर, संवाददाता। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रभूताखेड़ा गांव के रहने वाले वृद्ध का रविवार सुबह गांव के बाहर स्थित आम के पेड़ पर संदिग्ध हालात में फंदे पर शव लटका मिला। शव लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी परिजन व पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं कर सके। प्रभुताखेड़ा गांव के रहने वाले वृद्ध राजेश लोध शनिवार देर शाम घर में खाना खाने के बाद सोने चला गया। रविवार सुबह घर पर नहीं मिला। इस दौरान शौच क्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने आम के पेड़ पर फंदे से शव लटकता देखा तो होश उड़ गए। पहचान करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर छोटा भाई बाबू मौके पर पहुंचा और घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच बाद आवश्यक कार्रवाई की है। थाना प्रभारी श्याम नारायण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। भाई ने बताया कि चार दिन पहले ही वह बाहर से लौटे थे। उसे भी घटना की जानकारी नहीं है। घर में ऐसी कोई समस्या नहीं थी जिसके चलते इतना बड़ा कदम उठाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।