संदिग्ध हालात में युवक का पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव
Unnao News - सफीपुर के उडंक पुरवा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला। 18 वर्षीय विनीत मंगलवार को घर से निकला था। खेत से लौटते किसानों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को...
सफीपुर, संवाददाता। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उडंक पुरवा गांव के रहने वाले युवक का मंगलवार देर शाम संदिग्ध हालत में पेड़ पर फंदे से शव लटका मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र इब्राहिमाबाद उडंक पुरवा गांव के रहने वाले राज कुमार लोध के अट्ठारह वर्षीय बेटा विनीत दोपहर को घर से निकल गया था। देर शाम खेत से लौट रहे किसानों ने गांव के बाहर स्थित खेत में खड़े पेड़ पर शव लटका देखा तो हड़कंप मच गई। शव की पहचान के बाद किसानों ने परिजन व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन शव लटका देख होश उड़ गए। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। मौत का कारण परिजन भी स्पष्ट नहीं कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।