Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsSpeeding Car Collides with E-Rickshaw Driver Killed One Injured in Achhalganj Accident

ई-रिक्शा में टक्कर मार पलटी कार, दबकर चालक की मौत

Unnao News - अचलगंज में एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा चालक की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 19 Feb 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा में टक्कर मार पलटी कार, दबकर चालक की मौत

अचलगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अचलगंज-पुरवा मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर इसी ई-रिक्शे पर पलट गई। कार के नीचे दबकर रिक्शा चालक की मौत हो गई और एक युवक जख्मी हो गया। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीघापुर थाना क्षेत्र के शीतलखेड़ा गांव निवासी परसादी की बेटी की गुरुवार को बारात आनी है। 25 वर्षीय भतीजा ऋषि बुधवार सुबह लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित नवीन मंडी से सब्जी लेने आया था। सब्जी की खरीदारी करने के बाद ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। इसी दरम्यान अचलगंज णें रेलवे क्रासिंग निकट तेज रफ्तार से आ रही कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर खंती में इसी रिक्शे पर पलट गई। हादसे में बीघापुर थाना क्षेत्र के ऊंचगांव सानी गांव का रहने वाला 22 वर्षीय रिक्शा चालक अजय कुमार सोनी पुत्र कांती प्रकाश और ऋषि कार के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने दौड़कर मौके पर पहुंच दोनों घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी ई-रिक्शा चालक अजय की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इमरजेंसी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त कार में कैटर्स सवार थे और रायबरेली के थाना सलोन से वापस कानपुर जा रहे थे। हादसे के बाद कार सवार कैटर्स अंश मौके पर मौजूद था। उसने बताया कि उसके अन्य तीन साथी कानपुर चले गए हैं।

मोबाइल से हुई पहचान, परिजनों को दी सूचना

चालक अजय के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। अजय चार भाइयों में सबसे छोटा था। भाई आशीष, अर्पित, अनुज तथा मां रंजना देवी का रो-रोकर बेहाल होते रहे। अजय के पिता कांती प्रकाश घर में सोने चांदी की जुड़ाई आदि का काम करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें