वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सेल प्रभारी लाइन हाजिर
Unnao News - वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में एसपी ने वीआईपी सेल प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। मामला राज्य के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिं
उन्नाव, संवाददाता। वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही बरतने में एसपी ने वीआईपी सेल प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। मामला राज्य के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह की यात्रा से जुड़ा है। इनके आगमन पर पुलिस स्कॉट की व्यवस्था नहीं की गई थी। बीते दिनों राज्यमंत्री बृजेश सिंह उन्नाव दौरे पर आए हुए थे। तय प्रोटोकॉल के अनुसार, उन्हें पुलिस स्कॉट मिलना चाहिए था, मगर ऐसा नहीं हुआ। मंत्री के पीआरओ ने लापरवाही की शिकायत एसपी दीपक भूकर से की। जांच में पता चला कि वीआईपी सेल प्रभारी इरशाद त्यागी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से वाहन की व्यवस्था कराई और उसी वाहन में पुलिस कर्मियों को भेज दिया। एसपी ने लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर इरशाद त्यागी को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने स्पष्ट किया कि वीआईपी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में ऐसी चूक न हो और वीआईपी ड्यूटी में निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।