टीकाकरण की सुस्त रफ्तार, डीएम ने लगाई फटकार
Unnao News - उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की जिले में रफ्तार सुस्त...
उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद
कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की जिले में रफ्तार सुस्त है। कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा में रफ्तार धीमी मिलने पर डीएम रवींद्र कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने व बुजुर्गों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में जिले में 77 हजार बुजुर्गों व गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। हालांकि एक पखवारा बीतने के बाद भी अब तक सिर्फ 22 हजार लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है। इसमें दस फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल हैं। शुक्रवार को डीएम रवींद्र कुमार ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 103 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। जिला अस्पताल सहित, ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से शनिवार तक वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र में भी कोविड वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार पर डीएम ने फटकार लगाई।
अरबन पीएचसी में भी लगेगी वैक्सीन
डीएम ने जिला अस्पताल के अलावा शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें काशीराम कालोनी, मोतीनगर, पुरानी बाजार स्थित पीएचसी भी शामिल रहेंगी। यहां सोमवार से शनिवार तक वैक्सीन लगाई जाएगी।
आशा करेंगी जागरूक
वृद्धजनों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए आशा जागरूक करेंगी। घर घर जाकर बुजुर्गों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील करेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने अब जागरुकता की जिम्मेदारी आशा को सौंपी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।