रानीपुर के शिवमंदिर में शोभायात्रा के बाद प्राण-प्रतिष्ठा
Unnao News - बीघापुर के रानीपुर स्थित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ। इसके बाद भंडारे का कार्यक्रम भी हुआ। मंदिर में पूर्व में हुए विवाद के बाद यह समारोह आयोजित किया गया। मुख्य यजमान शिव देवी के...

बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर के शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का हुई। जिसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। रानीपुर के इस मंदिर में पूर्व जीर्णोद्धार को लेकर विवाद हुआ था। विवाद खत्म होने के बाद शनिवार को मुख्य यजमान शिव देवी के नेतृत्व में शिव बारात मां चंडिका देवी दरबार बक्सर पहुंची और अन्य मंदिरों में होते हुए बारात रानीपुर समाप्त हुई। जहां वैदिक विद्वान आचार्यों ने शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न कराया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का हुआ। इस मौके पर भाजपा नेता विमल द्विवेदी, अजय, कमलेश, ग्राम प्रधान महानंद, जीतेंद्र, केतन, राकेश, अभिषेक, विनोद, अजय, धर्मेंद्र, अभि आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।