Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsSeven Family Members Injured in Car Accident on Agra-Lucknow Expressway

बेकाबू कार बेरिकेडिंग तोड़ खाई में पलटी, 7 जख्मी

Unnao News - गंजमुरादाबाद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल हुए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। यूपीडा टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 4 Jan 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on

गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित देवखरी गांव के पास शनिवार दोपहर कार अनियंत्रित होकर बेरीकेडिंग तोड़ती हुई खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। यूपीडा टीम ने रेस्क्यू कर घायलों का इलाज कराया गया। पारिवारिक सदस्यों को लेकर कार चालक गाजियाबाद से पटना जा रहा था। शनिवार दोपहर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के देवखरी गांव के निकट बेकाबू कार एल्यूमिनियम गार्ड को तोड़कर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार पटना शबनम रोड के न्यू मेनपुर प्रगति नगर निवासी संजीत चंद्र प्रकाश की तीस वर्षीय पत्नी पूनम और परिवार की ही डिंपल वर्मा पत्नी रविंद कुमार दोनों महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को बांगरमऊ अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि कार सवार संजीत चंद्र की आठ वर्षीय बेटी वैष्णवी और बारह वर्षीय सहजल तथा दिव्यांश (10) पुत्र रवेंद्र कुमार, अमित चंद पुत्र विश्वनाथ व हिमांशु पुत्र रविन्द्र मामूली चोटिल हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें