Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsSerious Accident Two Motorbikes Collide in Bangarmau Three Injured

तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में तीन गंभीर घायल

Unnao News - बांगरमऊ में हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसा पावर हाउस के निकट हुआ, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 28 April 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में तीन गंभीर घायल

बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर स्थित विद्युत उपकेंद्र के निकट तेज रफ्तार दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नगर के न्यू कटरा मोहल्ला निवासी विनीत कुमार (20) पुत्र गजराज और हरदोई के मल्लावां कस्बा निवासी रोहित राठौर (25) पुत्र रामचंद्र बाइक से मल्लावां जा रहे थे। वहीं न्यू कटरा मोहल्ला निवासी कृष्ण मुरारी (35) पुत्र श्याम मुरारी मल्लावां से बाइक द्वारा वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पावर हाउस के समीप दोनों बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई थी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें