School Chalo Campaign Children Rally for Education Awareness in Hillouli स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली रैली, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsSchool Chalo Campaign Children Rally for Education Awareness in Hillouli

स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली रैली

Unnao News - हिलौली में मंगलवार को परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने 'स्कूल चलो अभियान' के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली का नेतृत्व चेयरमैन विवेक सेठ और बीईओ सुरेश कुमार ने किया। बच्चों ने नारे लगाकर अभिभावकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 2 April 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली रैली

हिलौली। परिषदीय स्कूलों में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने रैली निकाली। पीएमश्री कंपोजिट मवई, पीएमश्री कंपोजिट हेमीखेड़ा, कंपोजिट विद्यालय मिर्जापुर,प्राथमिक विद्यालय मोतीखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय मदाखेड़ा, उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या हिलौली, प्राथमिक विद्यालय उम्मदेखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय बक्खतौरी खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय मतेहना, कंपोजिट मटेहना, कम्पोजिट विद्यालय लउवा, प्राथमिक विद्यालय सीताराम खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय गुजौली, प्राथमिक विद्यालय केदारनाथ खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय मोहनलाल खेड़ा, कंपोजिट विद्यालय तिसन्धा, प्राथमिक विद्यालय हीराखेड़ा में सुबह जागरूकता रैली निकाली गई। चेयरमैन विवेक सेठ व बीईओ सुरेश कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कस्बा सहित गांवों के प्रमुख मार्गो सहित प्रमुख गलियों से होते हुए विद्यालय वापस पहुंची। रैली में बच्चों ने नारे लगाकर अभिभावकों को जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुनीता दीक्षित, विद्याशंकर मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, विकास, डीके, सुधा, अनुराग, नीरज, सूरज, संदीप, अंजू, माता प्रसाद, आदित्य, अंकित, अमित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।