Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावSamadhan Day six months later the complainant gathered

छह महीने बाद समाधान दिवस, फरियादी उमड़े

Samadhan Day, six months later, the complainant gathered

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 16 Sep 2020 03:26 AM
share Share

छह महीने बाद मंगलवार को सभी तहसीलों में समाधान दिवस आयोजित हुआ। फरियादियों की भीड़ उमड़ी। फरियादियों की थर्मल स्कैनिंग कराकर अंदर जाने दिया गया। अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश देते नजर आए।

डीएम रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां कुल 98 शिकायतें आई। मौके पर 4 का निस्तारण हो सका। रावतपुर निवासी शहीद विजय कुमार को कृषि एवं आवासीय जमीन के लिए पट्टा दिया गया। एसपी आंनद कुलकर्णी ने पुलिस से जुड़ी समस्याएं सुनी।

उधर, पुरवा तहसील में सपाइयों ने लेखपाल और प्रधान पर पट्टा आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया । सपा जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत के नेतृत्व में करीब तीन सौ सपाई व ग्रामीण मीटिंग हाल में घुस गए। तहसीलदार से शिकायत के दौरान जमकर नोकझोंक हुई। तहसीलदार पर शिकायत न सुनने का अरोप लगाकर तहसील के बाहर धरने पर बैठ गए। एसडीएम राजेश चौरसिया ने कार्रवाई का आश्वसन दिया तो धरना खत्म किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें