Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावSafipur Officials Clear Encroachments to Prevent Traffic Jams on Main Road

अतिक्रमण हटवा दुकानदारों को दी चेतावनी

मुख्यमार्ग पर पटरी दुकानदारों के अतिक्रमण से जाम की समस्या को देखते हुए शनिवार को नगर पंचायत ईओ विनीत श्रीवास्तव, एसडीएम नवीन चन्द्र और सीओ माया रॉय ने अतिक्रमण हटवाया और भविष्य में अतिक्रमण न करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 11 Aug 2024 12:36 AM
share Share

सफीपुर। कस्बा के मुख्यमार्ग पर पटरी दुकानदारों से किये गए अतिक्रमण से आए दिन मार्ग पर जाम लगता है। शनिवार को नगर पंचायत ईओ विनीत श्रीवास्तव के साथ एसडीएम नवीन चन्द्र और सीओ माया रॉय ने अतिक्रमण हटवा कर भविष्य में अतिक्रमण न करने की शख्त हिदायत दी। एक पखवाड़ा पूर्व लोकनिर्माण विभाग ने सड़क के दोनों ओर पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जिससे पटरी दुकानदारों में खलबली मच गई। रोजी रोटी बंद होने से पटरी दुकानदारों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की चौखट पर दस्तक देना शुरू कर दिया। शनिवार को थाना समाधान दिवस के बाद एसडीएम नवीन चन्द्र, सीओ माया राय, नगर पंचायत ईओ के साथ मुख्यमार्ग पर निकल कर अतिक्रमण का जायजा लिया। उन्होंने चिह्नित स्थान से आगे अतिक्रमण को मौके पर ही हटवा कर भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। कहा कि जिन दुकानदारों ने दुकान के बाहर अनावश्यक सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है। उससे आये दिन जाम की स्थित रहती है। विशेष कर पटरी दुकानदारों से आग्रह किया कि वह निर्धारित सीमा से आगे दुकान का सामान न फैलाये और न ही वाहन खड़ा करने दे। हिदायत के बाद भी अतिक्रमण मिलने पर उनका चालान किया जाएगा। जिससे उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा। सीओ माया राय ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि सड़क किनारे पटरी पर ठिलिया आदि लगाकर समान की बिक्री की जाती है। जिससे वाहनों को आवागमन की असुविधा होती है। ऐसे में दुर्घटनाएं भी हो जाती है। उन्होंने दुकानदारों से व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें