दौड़ प्रतियोगिता में सुशील व मनीषा रही विजयी
Unnao News - अचलगंज में युवा कल्याण विभाग द्वारा खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान विमल शुक्ल ने शुभारंभ किया, जबकि विधायक आशुतोष शुक्ल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।...
अचलगंज। युवा कल्याण विभाग से खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम बेथर में हुआ। ग्राम प्रधान व संघ अध्यक्ष विमल शुक्ल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ल ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी कर उनका हौसला बढ़ाया और प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर इसका आयोजन करने को कहा। इससे गांवों की खेल प्रतिभाओं की पहचान होना बताया। सौ मी. बालक वर्ग में सुशील कुमार, बालिका वर्ग में ईशा, दो सौ मी. बालक वर्ग में सुशील कुमार बालिका वर्ग में मनीषा विजेता बनी। कबड्डी सब जूनियर बालक वर्ग में एसएवी इंटर कॉलेज तथा सीनियर वर्ग में बहुराजमऊ की टीम विजयी रही। मंगलवार सुबह 11 बजे बेथर के खेल मैदान पर विभिन्न रेस के माध्यम से इसका शुभारंभ हुआ। खंड विकास अधिकारी अशद खान, बीओ पीआरडी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।