चोरों ने घर से लाखों की नगदी व जेवरात किए पार
Unnao News - असोहा के चंदनखेड़ा कस्बा के इस्माइलपुर गांव में चोरों ने बंद पड़े घर में लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 25 हजार रुपये नगद चुरा लिए। अवधेश कुमार की पत्नी रामकली ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी...
असोहा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के चंदनखेड़ा कस्बा के इस्माइलपुर गांव स्थित बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवर सहित नगदी की पार कर दी। चोरी की जानकारी पर परिजन ने पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। क्षेत्र के चंदनखेड़ा कस्बा के इस्माइलपुर गांव के रहने वाले अवधेश कुमार का घर था। अवधेश कुमार की पत्नी रामकली ने पुलिस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सरैया गांव निवासी राजेश यादव सफाई कर्मी है। राजेश ने सूचना दी कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर जब मैं घर पहुंची तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा हुआ है तथा घर के कमरों के भी ताले टूटे पड़े हुए है। कमरों का सामान भी अस्त व्यस्त पड़ा मिला। साथ ही कमरे में रखी अलमारी का लाकर टूटा हुआ था। जिसमें सोने की अंगूठी, चैन, पायल, चार चांदी के सिक्के, चांदी के कड़े, चांदी की कटोरी तथा 25 हजार रुपये नगद चोर उठा ले गए थे। थाना प्रभारी विमल कांत गोयल ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।