Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsRobbery in Achalganj Thieves Steal 1 8 Lakh from Two Businesses

चोरों ने दो दुकानों का शटर तोड़ नगदी व सामान किया पार

Unnao News - अचलगंज में चोरों ने दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए 1.8 लाख रुपये की नगदी और बिजली उपकरण चुरा लिए। पीड़ितों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन चोरी की घटना से व्यापारियों में भय का माहौल है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 22 Sep 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on

अचलगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के उन्नाव से अचलगंज होकर लालगंज को जाने वाले पुराने मुख्य मार्ग स्थित दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए शुक्रवार देर रात शटर तोड़ कर रखे 1.8 लाख रुपये की नगदी और मोबाइल तथा बिजली उपकरण आदि सामान पार कर ले गए। चोरी की जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। चोरी की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर ने मय फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। नौबस्ता गांव के रहने वाले श्याम तिवारी की जंगलेश्वर मंदिर स्थित गेस्ट हाउस की दुकान में आदित्य मार्केटिंग नाम से बिजली की दुकान संचालित है। चोरों ने देर रात दुकान का शटर को तोड़ कर उसमें रखे बिजली उपकरण, एक मोबाइल व आठ हजार रुपये की नगदी पार कर ले गए। दुकान मालिक श्याम तिवारी ने घटना की तहरीर थाने में दी है। बेथर गांव के रहने वाले विनय तिवारी चूनी व चोकर का होलसेल का बड़ा कारोबार करते है। तिवारी टेडर्स के नाम से दुकान कर रखी है। विनय अपने मकान के ऊ परी मंजिल पर परिवार समेत निवास करते है। घर के नीचे दुकान में कारोबार कर रखा है। चोरों ने उसी तर्ज पर शटर को फैलाकर अंदर लाकर में रखी एक लाख रुपये की नगदी पार कर ले गए। सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का सामान बिखरी पड़ा देख होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस को चोरी की जानकारी दी है।

थाना से डेढ़ किमी की दूरी पर वारदात को दिया अंजाम

थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो दुकानों में चोरों से वारदात को अंजाम दिए जाने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। घटना के समय मुख्य मार्गों पर चलने वाली रात गश्त और पीआरवी पेट्रोलिंग के दावे धरे के धरे रह गए। उधर, चोरी की घटना के बाद से व्यापारी दहशतजदा है।

धरपकड़ न होने से वारदातों पर नहीं लग पा रही लगाम

अचलगंज थाना क्षेत्र में लूट, चोरी व साइबर क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बतातें चलें कि 11 सितंबर को पीएनबी से रुपये निकाल कर घर जा रहे बरुआ निवासी नरेंद्र कुमार से 45 हजार रुपये की लूट व 13 सितंबर को चक अनूपपुर गांव निवासी किराना कारोबारी सर्वेश कुमार के मकान में 10 लाख रुपये की चोरी की वारदात हुई थी। इसके अलावा बेथर गांव निवासी काजल से 15 हजार रुपये की साइबर ठगी की घटनाओं का अभी तक थाना पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। साथ ही शुक्रवार रात मुख्य मार्ग स्थित दो बड़े कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में चोरों से वारदात को अंजाम देने से व्यापारियों में भय व्याप्त कर रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें