Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावRoadways Bus Overturns in Unnao Passengers Rescued After Accident

डंपर को ओवरटेक कर रही शाहजहांपुर बस डिपो खंती में पलटी, 3 गम्भीर घायल, 12 का रेस्क्यू किया

शुक्लागंज²( उन्नाव),संवाददाता। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक रोडवेज बस डंपर को ओवर टेक करने

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 12 Sep 2024 07:18 PM
share Share

शुक्लागंज( उन्नाव),संवाददाता। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक रोडवेज बस डंपर को ओवर टेक करने के चक्कर में बेकाबू होकर हाईवे से खंती में पलट गई। उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना सूचना पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। बस में फंसे सभी लोगों का रेस्क्यू किया। जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके से चालक और परिचालक भाग निकले। गंगाघाट पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर डिपो की एक रोडवेज बस गुरुवार के दोपहर यात्रियों को लेकर कानपुर के लिए रवाना हुई थी। लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगे होने के चलते चालक ने उन्नाव शहर के अंदर से होते हुए गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के मरहला चौराहा से आजाद मार्ग के रास्ते कानपुर को जा रहा था। गुरुवार की देर शाम करीब 9 बजे आजाद मार्ग स्थित कटहा दल नारायणपुर के पास बनारस सिटी के करीब बस का चालक एक डंपर से ओवर टेक कर रहा था इसी दौरान बस अनियंत्रित हुई और हाईवे से नीचे पलट गई। बस के गिरते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बारिश के चलते घटना की जानकारी मिलते ही गंगा घाट कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह और दमकल प्रभारी शिवराम यादव, चीप फायर ऑफिसर अनूप सिंह कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे। बस में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया जिसमें 15 लोगों को बाहर निकला गया। दो महिला एक पुरूष समेत तीन की हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य सवारियों को मामूली चोट आने पर दूसरे वाहन से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। वहीं चालक और परिचालक मौका पाकर भाग निकले। हादसे की जांच करने के साथी पुलिस के अधिकारियों ने परिवहन विभाग को इसकी जानकारी दी है।

दुर्घटना में यह हुए घायल

सोनपाल शर्मा पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी लखीमपुर खीरी थाना पसिगवा, रशीदा पत्नी मोहम्मद हुसैन निवासी कानपुर नई चुंगी जाजमऊ इसके अलावा एक अन्य पुरुष को गंभीर चोटे आई हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें