Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsRoadways Bus Collides with Truck in Dense Fog 12 Injured

घने कोहरे में ट्रक से टकराई रोडवेज बस, 12 यात्री घायल

Unnao News - बीघापुर में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हुए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। बस उन्नाव से भोजपुर जा रही थी और उसमें 39 सवारी थीं। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 13 Jan 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on

बीघापुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में कठार गांव के सामने सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते सवारियों से भरी रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। सीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य सवारियों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। सोमवार सुबह रोडवेज बस उन्नाव से भोजपुर के लिए 39 सवारी लेकर निकली थी। घने कोहरे में उन्नाव-लालगंज राजमार्ग स्थित कठार गांव के सामने एक धर्म कांटा से तौल करवा कर बैक हो रहे ट्रक से सवारियों से भरी बस टकरा गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। बस चालक अमन यादव और कंडक्टर अर्चना शर्मा ने बताया कि बस में 39 सवारी बैठी थी। हादसे में केवल दो सवारियां जख्मी हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस से दोनों घायल को सीएचसी पहुंचाया। बाकी सवारियों में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई थी। सभी सवारियों को दूसरी बस में ट्रांसफर कर उनके गंतव्य को भेज दिया गया।

लालकुआं चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में बस में बैठे शहर के प्रियदर्शिनी नगर मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय दिनेश कुमार और कासिफअली सराय मोहल्ला निवासी प्रताप चंद्र को चोटिल हुए थे। इन्हें बीघापुर अस्पताल भेजा गया था। यहां से दिनेश के कमर में चोट होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रताप चंद्र प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें